Chennai Super Kings became the of all jokes on social media on Tuesday after they dropped down to the last spot on the points table of Indian Premier League 2020 following Sunrisers Hyderabad's 15-run win over Delhi Capitals. Sunrisers Hyderabad was the only team not to register a win in IPL 2020 up until their third match in which they outclassed the Delhi Capitals, who suffered their first defeat in 3 games
इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 में अभी तक टोटल 11 मैच ही खेले गए हैं और टीमों के हिसाब से देखें तो अभी तक किसी एक टीम द्वारा 3 मैच ही मैक्सिमम खेला गया है। लेकिन अभी तक के खेले गए मैचों के हिसाब से जो पॉइंट्स टेबल बनी है उसने हर किसी को चौका दिया है। पॉइंट्स टेबल पर जो सबसे निचे की टीम है उसने हर किसी को हैरान कर दिया है। दरअसल आईपीएल सीजन 13 में अभी तक खेले गए मुकाबले के बाद चेन्नई सुपर किंग्स अंक तालिका में सबसे निचे है। हालांकि टीम को अभी आगे और मुकाबले खेलने हैं, और यहां से भी टीम टॉप 4 या टॉप पर पहुंच सकती है, लेकिन मौजूदा हालात में क्रिकेट फैंस इस टीम का खूब मजाक बना रहे हैं।